राष्ट्रीय दशहरा मेला में लगा भोजपुरी तड़का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला में बुधवार रात्रि भोजपुरी अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कलुआ ने अपने गीत, संगीत और स्टेज परफॉर्मेंस से जमकर मनोरंजन किया । कलुआ और अंजली सिंह आलिया की जोड़ी ने भोजपुरी गानों का ऐसा धमाल मचाया कि पूरा दशहरा मैदान जमकर झूमा।

भोजपुरी धमाके का रंगारंग आगाज बारां के जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, मेलाधिकारी जवाहर लाल जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेशचंद गोयल, मेला प्रभारी महावीर सिंह सिसोदिया, सदस्य योगेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

भोजपुरी स्टार अरविंद सिंह कलुआ ने स्टेज पर कदम रखते ही जैसे लोगों से पूछा का हाल चाल बा…। दूर दूर तक तालियां की गड़गड़ाहट गूंज गई। उन्होंने दशहरा मेले में तीसरी बार बुलाने के लिए मेला समिति का आभार जताते हुए राजस्थान की पावन धरती को प्रणाम किया। उन्होंने देवी भजनों से भोजपुरी धमाल की शुरुआत की। कलुआ ने “हमके आपन दास बना लो, बिनती करी हजार, तोहारि चरण के धूल से मइया बनी तकदीर हमार।” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद माता के हिंदी भजन “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।“ को ठेठ भोजपुरी अंदाज में पेश किया। जगमग जगमग पंडाल को मैया की मूरत.. सुनाकर माहौल में भक्ति का रस घोल दिया।

इसके बाद उन्होंने पूरे बैंड के साथ एक के बाद एक डांस परफॉर्मेंस पर भोजपुरी हिट्स गानों का धमाल मचाया। उन्होंने “साउथ के हीरो वाला लुक राखेला, खौंस के बंदूक राखेला..” ”सुन ली बलम जी फरिया के दो बात, “तुहरा दुअरा पे बजता डीजे..” “हवा सांय सांय..”जैसे गाने सुनाकर खूब धमाल मचाया।

इसके बाद सलोनी के मम्मी.. सईयां गुलबइयां.. ऐ हमार करेजा..”, “हमार नेगवा निकाली.., “सोहाग के हरदी लागे हो.., “जिला टॉप लागेली.., “घर में से निकले.. और “मईहर से सजनवा कंगनवाँ लेहले अईहा जैसे गाने गाए। अरविंद अकेला कलुआ ने अपने नटखट अंदाज में ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ गाना सुना खूब धमाल मचाया। इस पर भोजपुरी दर्शकों की भीड़ में यूपी बिहार के भईया झूम झूम कर नाचने लगे।

आलिया ने भी मचाया धमाल

इससे पहले भोजपुरी गायिका अंजली सिंह आलिया ने मां सरस्वती की वंदना से शुरुआत की। “माई हो पूजनवा तोहार करब हो’ “लागे न स्वर्ग न अंगनइया हे देवी मइया” माहौल में भक्ति का भोजपुरिया रंग घोल दिया। इसके बाद “काहे ना लगवल पिया हो निमिया के गछिया… सहित अन्य प्रस्तुतियां दी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz4 Ai

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।