Search
Close this search box.

आयुर्वेदिक विभाग द्वारा संचालित आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों को भुगतान के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुमेरपुर/शिवगंज । पाली, जालोर, सिरोही जिले के आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित, आयुष हेल्थ एवम् वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत योग प्रशिक्षको को पिछले पांच माह का वेतन मानदेय मजदूरी नहीं दी जा रही है ।
आयुर्वेद विभाग के चिकित्सालयो में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अन्तर्गत समस्त आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर, योगा करवाने के लिए राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग ने योग प्रशिक्षको को लगाया था। जिसमे पाली जिले में लगभग 120, सिरोही जिले में 50 व जालोर जिले मे 50 योग प्रारीक्षको को मानदेय के आधार पर लगाया गया था। जिसमे इन योग प्रशिक्षको का मानदेय जुन जुलाई अगस्त सितम्बर 2024 का अभी बकाया है।
त्योहारों का सीजन-चल रहा है और हिन्दुओं का सबसे बडा त्यौहार दिपावली भी आने वाली है ऐसे में इन योग प्रशिक्षको के समक्ष आर्थिक सकेंट खडा हो गया है, एवं आर्थिक संकट में दीपावली कैसे मनाऐंगे, जिसके लिए मुख्यमंत्री से आयुष योग प्रशिक्षकों ने निवेदन किया लेकिन उन योग प्रशिक्षको को चार माह का पिछला बकाया नहीं दिया जिसके कारण अल्प वेतन भोगी योग प्रशिक्षकों अपना घर का खर्चा चलाना दुबर हो रहा है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai