

शिवगंज । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवगंज में शरारती तत्वों व शराबियों द्वारा अस्पताल को अड्डा बना रखा है शाम होते ही शराब पीने वाले औषधालय के अंदर आकर जमावड़ा लगा देते हैं वह राज्यकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी जानकारी आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने दी।
