राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में एकेडमी के 5 खिलाड़ियों का सिरोही जिले की टिम में चयन
शिवगंज । शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा हर वर्ष खेल सत्र के लिए आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी, शिवगंज में प्रशिक्षण प्राप्त करते 5 खिलाड़ियों का चयन
शिक्षा विभाग 17/19 वर्षीय छात्रा वर्ग राज्य स्तरीय , शाहपुरा, भीलवाड़ा,में आयोजित होगा जिसमें किनिशा कंवर, सरोज कंवर , पूनम माली भाग लेगी

14 वर्षीय छात्रा वर्ग जोधपुर के लिए कीर्तिका माली भाग लेगी
17/19 वर्षीय छात्र जो कि चूरू जिले में राज्य स्तरीय के लिए महिपालसिंह भाग लेगे
सभी खिलाड़ी हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी शिवगंज में प्रशिक्षण लेकर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजय होकर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए रवाना
प्रशिक्षक सर भैराराम चौधरी ने सभी खिलाड़ियों का पुष्पहार पहनाकर मनोबल बढ़ाते हुए लक्ष्य जीत की भी बधाई दी खेल प्रेमी किसन माली, गजानंद,, खुशपाल सिंह, कार्तिक सिंह,डिकी सुथार, जया अहीर, गोरधन कंवर, जिनिशा सोलंकी, महेश कुमावत, बहादुर सिंह मौजूद रहे।
