Search
Close this search box.

वीवीसीटी प्रथम संस्करण में विजेताओं का सम्मान पौधा रश्म से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवाचार के तौर पर वी.वी.सी.टी.कमेटी ने राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत सानिध्य में पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

शिवगंज । पवेलियन में श्री वंश विश्वकर्मा चैंपियन ट्रॉफी प्रथम संस्करण का समापन पौधा -रस्म कार्यक्रम के साथ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत के सानिध्य व समाज सेवी मंछाराम सुथार ने विजेताओं ट्रॉफी व राशि देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बरगद,गुगल,नीम,पीपल, के पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया वी.वी.सी.टी.कमेटी की ओर तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से 6 टीमों ने भाग लिया। कमेटी की ओर से सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत व वी.वी.सी.टी.कमेटी के द्वारा विजेता टीम थंडर स्ट्राईकर सुमेरपुर,व उपविजेता सनराइजर्स 11 शिवगंज को क्रमश 11000 हजार व 5100 रुपए की राशि दी गई। कमेटी द्वारा पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कुमावत ने बताया की कमेटी की सराहनीय पहल की इन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भेंट किए। विजेताओं टीम को कुमावत ने बधाई दी।
कमेटी द्वारा द्वितीय संस्करण की घोषणा की गई । श्रवण भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम के समापन कि घोषणा की ।
कमेटी के सदस्यों द्वारा बेस्ट गेंदबाज,बेस्ट मेंन का भी सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में समाज सेवी मंछाराम सुथार, कमेटी सुरेश भारद्वाज, कैलाश भारद्वाज,श्रवण भारद्वाज, पंकज सुथार,दिलीप सुथार के साथ सभी सदस्यों व भामाशाहो का सहयोग रहा

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool