Search
Close this search box.

सांसद जन सुविधा केंद्र में होगा आम जनता की समस्याओं का निस्तारण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही,6 नवम्बर।जालौर सिरोही सांचौर संसदीय क्षेत्र का सांसद जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ बुधवार को लाभ पंचमी के दिन जिला परिषद के परिसर में सांसद लुंबाराम चौधरी ने पूजा अर्चना कर की।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सांसद सेवा केंद्र खुलने से आम जनता को सांसद से सीधा जुड़ाव हो सकेगा साथ ही सांसद जन सुविधा केंद्र में पूरे संसदीय क्षेत्र के आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।सांसद चौधरी ने कहा कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस लिए सेवा केंद्र को खोला गया है।

सांसद चौधरी ने बताया कि सांसद सेवा केन्द्र स्थापित होने से स्थानीय लोगों का सांसद के साथ आसानी से संवाद करने के साथ-साथ सांसद कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित होगा।कार्यालय में समय-समय पर जनसुनवाई भी की जाएगी।इस केंद्र में आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ-साथ कार्यों की सही मानिटरिंग भी हो सकेगी।वर्तमान में करीब सैकड़ों नागरिक सांसद कार्यालय से सोशल मीडिया के तमाम माध्यम से संपर्क में हैं। इन कार्यालयों में प्राप्त समस्या की प्रगति निस्तारण की जानकारी ई-मेल, वाॅट्स एप अथवा एसएमएस के माध्यम से प्रार्थियों को भेजी जाएगी।
भाजपा नगर महामंत्री चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली , पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,नगर उपाध्यक्ष अजय भट्ट, हरिकिशन रावल, मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली,नगर मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान,गोविंद सैनी,पार्षद प्रवीण राठौर, मोर्चा जिला महामंत्री अनिल प्रजापत,कैलाश मेघवाल दिनेश वैष्णव,चुनीलाल पटेल,भंवर माली, सूर्यवीर सिंह आढ़ा,हरजीराम चौधरी, प्रकाश मेघवाल,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें