जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने किया स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही । भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा भारत स्काउट गाइड के 7 नवम्बर को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरूवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन कर जिले में स्काउट गाइड व छात्र-छात्राओं को वितरण करने के लिए जारी कियें।

राज्य मुख्यालय जयपुर से जिले को 7085 स्टीकर प्राप्त हुए जो 10 रू प्रति स्टीकर है। प्रारंभ में
रेंजर कोमल प्रजापत ने जिला कलक्टर अल्पा चौधरी को एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला को सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने स्कार्फ पहनाकर व स्टीकर लगाकर स्वागत किया।

  • 19 से 23 नवम्बर को होने वाली जिला रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया

इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला प्रतिनिधि मंडल ने जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली दिनांक 19 से 23 नवम्बर 2024 तक राउमावि, अजारी के खेल मैदान में आयोजित की जायेंगी रैली के पूर्व आयोजित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया और जिला कलक्टर ने स्काउट गाइड रैली का लोगो का भी विमोचन किया।

  • इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर अजय माथुर सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सी.ओ.
स्काउट एम.आर.वर्मा, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. भबूताराम मेघवाल, गणपतसिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार दवे स्काउट जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व लेखाधिकारी, लालाराम रावल सेवानिवृत प्राधानाचार्य, सचिव मंछाराम व कालूसिंह देवडा, तोलाराम फाचरिया, गणपत सिंह भाटी, गोपाल सिंह राव, दिलीप कश्यप, मोहित अग्रवाल, रोहित कुमार, कोमल प्रजापत आदि स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर उपस्थित थे। तत्पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल से सम्पर्क कर भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर गणपत सिंह देवडा ने स्कार्फ एवं एम.आर. वर्मा ने स्टीकर लगाकर जिले में आयोजित स्काउट गाइड गतिविधियों पर विस्तार से चर्च की गई।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें