सिरोही। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्थान उत्कर्ष योजना के शुभारम्भ के क्रम में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि धरती आभा जनजाति उत्थान उत्कर्ष योजना के तहत 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही 15 नवंबर से 26 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन एवं कैंप में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं चिकित्सा शिविर इत्यादि हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल,आबूरोड उपंखड अधिकारी शंकरलाल मीणा सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
