सिरोही। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अंतर्गत रोल पर्यवेक्षक द्वारा 20 नवंबर को जिले का भ्रमण किया जाएगा। उनके द्वारा 20 नवंबर को भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ईआरओ एवं जिले की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों/उनके प्रतिनिधियों के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक आहुत की जाकर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में चर्चा की जाएगी एवं संबंधित ईआरओ के स्तर पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत की जा रही कार्यवाही यथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की व्यवस्था,मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही,मतदाता सत्यापन के संबंध में घर घर जाकर सर्वे कार्य,मतदाता सूचियों में जनप्रतिनिधिगण के नामों का भौतिक सत्यापन,आवेदनों के निस्तारण,मतदाताओं के नाम/तार्किक त्रुटियां दूर करना,बीएलओ द्वारा वंचित रहे योग्य युवा/महिला/विशेेष योग्यजन मतदाताओं केा चिन्हित कर उनके नाम जोडने की कार्यवाही,विषेष तिथियों पर मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति एवं संबंधित ईआरओ/एईआरओ की सतत माॅनिटरिंग इत्यादि के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्र के संबंधित क्षेत्र के बीएलओ एवं ईआरओ को भ्रमण अवधि के दौरान वांछित सूचनाओं एवं यथावश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित रहने एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना शत प्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिये हैं।
