
भानारामभील के परिवार से की मुलाकात लोढा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव से की दूरभाष पर बात, सम्पूर्ण मामले से करवाया अवगत
सिरोही । पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने जिला चिकित्सालय सिरोही के शिशु वार्ड में पहुंचकर काकेन्द्रा निवासी भानाराम भील के भर्ती दोनो बच्चो से मुलाकात की। चिकित्सा अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शिशु वार्ड में भर्ती रवि व गुडिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सालय में मौजूद भानाराम भील की माताजी से तीन बच्चो की मौत का कारण पूछा और कहां कि चिकित्सालय ले जाने के बाद भी मृत्यु कैसे हुई। भानाराम के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। भानाराम के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट में रक्त की कमी एवं प्लेटलेट कम हुई है इस पर चिकित्सा अधिकारयों को आवश्यक रूप से निगरानी कर स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहां। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र महात्मा ने आश्वस्त किया कि दोनो भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे है, और चिंता जैसी कोई बात नही है।

लोढा ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल से दूरभाष पर बातचीत कर भानाराम भील के परिवार में कारित हुई पूरी दुखद घटना से अवगत कराया। लोढा ने अग्रवाल को जिला प्रशासन की गम्भीर लापरवाही से अवगत कराते हुए बताया कि एक ही परिवार के तीन बच्चो की चार-चार दिन के अंतराल में मृत्यु हो गई। दो बच्चो को सिरोही जिला चिकित्सालय एवं एक बालिका के पालनपुर चिकित्सालय में भर्ती होने की भी जानकारी दी।

चिकित्सालय से बाहर निकलते समय पूर्व विधायक संयम लोढा को एक गर्भवती लडकी के पिता ने उनकी पुत्री की स्थिति नाजुक है और चिकित्सा प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है इसके बाद जब लोढा प्रसुति विभाग में पहुंचे तो एक एक बेड पर तीन तीन महिलाओं को सुलाया गया था इस पर लोढा कडी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहां कि इस व्यवस्था को देखे और एक बेड पर एक ही मरीज रहना चाहिए। लोढा ने कहां कि प्रसव के बाद महिला को वैसे ही इतनी पीडा होती है ऐसे में एक बेड पर तीन तीन मरीजों को सुलाना पूरी तरह अमानवीय है। लोढा ने चिकित्सा अधिकारी से तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने 50 बेड का जनाना वार्ड और आईसीयू की जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि अभी तक दोनो विभाग को हेंडओवर नही किया गया है इस पर लोढा ने आरएसआरडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली तो सिविल विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया,लिफ्ट लगाना शेष रहा है।

इसके बाद लिफ्ट को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियो से बातचीत की तो उन्होने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद लोढा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता को पूरे मामले से अवगत कराया इसके बाद गुप्ता ने लोढा को बताया कि कुछ सिविल वर्क एवं लिफ्ट का कार्य शेष रहा है, शेष कार्य को जनवरी माह में पूरा कर चिकित्सा विभाग को देंगे। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ निहाल सिंह, डॉ रामसिंह, हनुमंत सिंह देवडा, दशरथ नरूका, प्रकाश प्रजापति, जितेन्द्र सिंघी, कांतिलाल खत्री, जावेद खान, मुख्तियार खान सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।
