
चेन्नई /15 अक्टूबर। सिरोही जालौर लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय रक्षा समिति के सदस्य लुंबा राम चौधरी के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राजस्थानी प्रवासी बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत ।
राजस्थानी संस्कृति और अपने प्रवासी बंधुओं का यह स्नेह देख कर चौधरी ने कहा कि यह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। आपका प्यार और सम्मान सदैव मेरे कर्तव्य पथ को सशक्त बनायेगा।
चेन्नई प्रवास के दौरान राजस्थान प्रवासी बंधुओं की महत्वपूर्ण मांगों के तहत चेन्नई से जोधपुर/ बाड़मेर सीधी रेल सेवा (वाया मारवाड़, भीनमाल, मोदरान, जालोर) की आवश्यकता पर चेन्नई रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की।

प्रवासी बंधुओ की इस मांग को लेकर पूरे जोश और समर्पण से प्रयासरत हूं। मैं इस मांग को पूरा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
इस अवसर पर जोगारामजी पिलास, रेखा, जालम सिंह, ओंगोले रामजी, गेनारामजी, निंबाराम गोदन, जीवनराम, राखी, हंसराज, डॉविन, पवन, जोगाराम सांकरणा, सहित अन्य प्रवासी बंधु उपस्थित रहे।
