
शिवगंज। जिला अस्पताल में कई महीने में जिला सहित उपखंड अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शासन द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को जिम्मेदारों ने मरीजों से दूर कर दिया है। कई सुविधाएं तो ताले में कैद है तो कई शुभारंभ के बाद से बंद पड़ी है।
उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय जिला अस्पताल बीते लंबे समय से अव्यवस्थाओं के चलते लगातार सुर्खियों में रहता नजर आता है । जिला अस्पताल जो कह सकते हैं मात्र कहने के लिए ही जिला अस्पताल बाकी बात अगर सुविधाओं की करें तो स्थिति बद से बद्तर नज़र आती है। जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं सहित मरीजाें को होने वाली परेशानियों को लेकर अब प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। जिला अस्पताल में सफाई की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी ने अस्पताल के पीएमओ को तीन दिन में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि राजकीय जिला अस्पताल में पिछले लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को काफी दुविधाओं का सामना करना पड रहा है। अस्पताल के जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सफाई के लिए दी जाने वाली राशि में भी काफी बढोतरी की है। बावजूद इसके सफाई व्यवस्था बदहाल है। सफाई कार्मिकों की बढोतरी नहीं होने से अस्पताल में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। वार्ड में जहां तहां बायोवेस्ट बिखरा नजर आता है। निर्माण कार्य के लिए बनाई गई पानी की टंकी में गंदा पानी भरा होने से मच्छरों का साम्राज्य पनप रहा है। कचरा निस्तारण नहीं होने की वजह से अस्पताल परिसर में रखे कचरा कंटेनर बायोवेस्ट से भरे हुए है, जिसमें से भयंकर सडांध आ रही है। अस्पताल में फर्श क्लिनिंग की व्यवस्था नहीं होने से भी संक्रमण फैलने की संभावना बलवती हो गई है। विभिन्न वाडो के शौचालयों की समय पर सफाई नहीं होने से वहां भी गंदगी नजर आती है। लेबर रूम सहित अन्य स्थानों पर भी सफाई का नितांत अभाव नजर आता है।

अस्पताल की बदहाल सफाई व्यवस्था की तस्वीरें सोशल मीडिया सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित मीडिया कर्मियों को वायरल की थी। सोशल मीडिया पर अस्पताल की तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया।
उपखंड अधिकारी ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
शुक्रवार को उपखंड अधिकारी नीरज कुमार मिश्र ने दूरभाष पर अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से बात कर तीन दिन के भीतर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का अल्टीमेटम दिया है।
*क्या कहना है इनका*
अस्पताल की सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर जानकारी मिलने के बाद पीएमओ को तीन दिन में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अल्टीमेटम दिया है। अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को दुविधाएं नहीं हो इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे।
नीरज कुमार मिश्र, उपखंड अधिकारी शिवगंज
