Search
Close this search box.

मॉडर्न डिफेंस स्कूल में फैंसी ड्रेस बाल मेले का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


बच्चो ने करीब 25 स्टॉल लगाई व बच्चे राम, कृष्णा, राधा, गणेश बन कर आये l

शिवगंज । मॉडर्न डिफेन्स सीनियर सैकंडरी स्कूल शिवगंज मे शनिवार को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता व बाल मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार परमार विशिष्ट अतिथि सिरोही जिला क्रिकेट संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गेहलोत और समाज सेवी शिवगंज पुस्तकालय अधिकारी सोम प्रसाद साहिल रहे l
संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण व साफा पहना कर बहुमान व सम्मान किया गया l ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार परमार ने विधिवत रूप से फीता काट कर बाल मेले का उद्घाटन किया गया।

बाल मेले मे बच्चो द्वारा करीब 25 स्टॉल लगाई गई । जिसमे विभिन्न व्यंजन का अभिभावकों व बच्चो ने लुफ्त उठाया । और स्टॉल मे विभिन्न खेलो का सभी ने आनंद लिया ।
मुख्य अतिथि महोदय ने इस शानदार आयोजन के लिए और समय समय पर विद्यालय द्वारा विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करते रहने पर बच्चो के सर्वागीन विकास मे इससे मदद मिलती है । बहुमान करने पर विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया ।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप मे किया गया । जिसमे बच्चो ने बढ़े ही उत्साह से भाग लिया । बच्चे राधा कृष्णा राम हनुमान सहित विभिन्न विचित्र वेश-भूषा धारण कर आये ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका सिरोही जिला क्रिकेट संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गेहलोत व पुस्तकालय अधिकारी सोम प्रसाद साहिल ने निभाई । कार्यक्रम मे मंच संचालन ऋषभ नागर द्वारा किया गया ।
संस्था के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे ग्रुप प्रथम मे प्रथम स्थान पर दो बालक रहे अनेरी जो ट्री बन कर पर्यावरण का संदेश दिया और ध्रुवीन जो हनुमान बन कर आये और नन्हें से बच्चे ने पूरा हनुमान चालीसा गा कर सुनाया । द्वितीय स्थान पर भी हिमांश जो राजा बना और जय एक कठियावाड़ी बन कर आया तृतीय स्थान पर दर्शिका एयर होस्टेज व उन्नति राजस्थानी ट्रेडिंसनल वेश भूषा रही ।
ग्रुप द्वितीय मे प्रथम आयुष और रौनक जैन रहे मुख्य आकर्षक रौनक जैन रहा जो अर्धनारीश्वर बन कर आया था । द्वितीय स्थान पर राजश्री जो भारत माता बनी और हेतल जो राधा बनी । तृतीय स्थान पर रीनल जो सरस्वती बनी जिनल जो मैगी बनी और फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहने का संदेश दिया इसी क्रम मे संस्कृति जो क़ानून की देवी बन कर आयी जिसने वर्तमान मे जो क़ानून की देवी का रूप धारण किया जिसके आँखों पर पट्टी नहीं थी और हाथ मे सविधान धारण कर नवीन रूप से सबको अवगत करवाया।
ग्रुप तृतीय मे प्रथम धैर्य जो राजस्थानी वेश भूषा मे और वैभव सोनी पॉपकॉन रहे । द्वितीय स्थान पर मिष्टी जो न्यू पेपर बन कर आयी । तृतीय स्थान पर वैशाली जो गणेश जी बनी और तृष्णा अम्बे माता बन कर आयी वह रही ।
फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे करीब 150 बच्चे विभिन्न विचित्र वेश भूषा धारण कर आये और इस प्रतियोगिता मे भाग लिया । कार्यक्रम के अंत मे संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि व निर्णायक और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार से जब्बर सिंह, महावीर सिंह, सुखदेव सिंह, हरीश अग्रवाल, ईश्वर सिंह, दीपक अग्रवाल, तोसीफ खान, उमेश त्रिवेदी, मीना अग्रवाल, मीनू माथुर सहित समस्त स्टाफ साथी उपस्थिति रहे ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें