
झालावाड़ । राजस्थान सरकार के पंचायत के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत झालावाड़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बताया।

इस अवसर पर जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को नमन किया और प्रधानमंत्री द्वारा जनजातीय कल्याण के लिए शुरू की गई ₹6900 करोड़ की योजनाओं की सराहना की।


कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मिनी किट वितरित किए गए और आदिवासी छात्रों ने विभिन्न आदिवासी वेशभूषा एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजना से जनजातीय विकास के प्रति हमारा संकल्प और मजबूत होगा।
