सिरोही (कालंद्री)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समग्र हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम कालंद्री उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बांग्लादेश में वामपंथियों और जिहादी मुसलमानों द्वारा हिंदू समाज के लोगों को चिह्नित कर उन पर हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं। धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं। वहां निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें नौकरी व्यवसाय छोड़कर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कालंद्री उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, प्रवीण माली, करणसिंह राठौड़, चंद्रकांत देवेरा, हितेश पुरोहित, राधेश्याम पुरोहित, कृष्ण मेघवाल व प्रमोद जोशी समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
