
बाली (मुंडारा) पाली जिले के मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक जताने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बुधवार सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:20 पर बाली पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर जाकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
