
शिवगंज। नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट और आयुषधाम आयुर्वेदा द्वारा नववर्ष पर सेवा कार्यो से शुभारंभ गांधी चौक, गोल बिल्डिंग के पास सर्दी, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एक हाइजेनिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ट्रस्ट सरंक्षक एवं प्रोजेक्ट चैयरमेन हरिराम सोनी ने बताया कि इस आयोजन में 920 शहरवासियों ने भाग लिया और निशुल्क हाइजेनिक आयुष काढ़ा पिया, जो इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुशंसित एक हर्बल मिश्रण है।

कार्यक्रम का आयोजन नगर के गोल बिल्डिंग सर्कल के पास किया गया, जहां सवेरे 8 बजे से लेकर 11 बजे तक यह सेवा दी गई। साथ ही आयुष काढ़ा बनाने की विधि तथा ऋतुचर्या एवं दिनचर्या के पर्चे छपवाकर बाटे गये एवं काढ़े का सेवन मजदूर वर्ग ओर शहरवासियों को सर्दी, खांसी, एलर्जी, टाइफॉइड, और वायरल बुखार जैसे मौसमी रोगों से बचने के लिए जागरूक किया गया। काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सुन्थी और कृष्णा मारीच जैसी जड़ी-बूटियाँ शामिल थीं, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं और वायरल संक्रमण से लड़ने के लिए बेहद प्रभावी हैं।
नवभारत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा एवं जिला चिकित्सालय शिवगंज के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रकाश चौहान ने बताया कि 31 दिसंबर की रात्रि एवं 1 जनवरी नववर्ष में ज्यादातर लोग देर रात तक जागते है व नशीली चीजों का प्रयोग करते है इससे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है वही प्रातःकाल शुद्ध सात्विक काढ़ा वितरण कार्यक्रम आमजन के बीच जागरूकता फैलाने और उनकी सेहत को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य सिर्फ मौसमी बीमारियों से बचाव करना नहीं, बल्कि लोगों के इम्युनिटी सिस्टम को भी मज़बूत करना था, साथ ही सेवा सहयोग हेतु पुलिस एवं नगरपालिका प्रशाशन को धन्यवाद दिया।
आयुषधाम आयुर्वेदा के डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि आयुष काढ़ा प्राकृतिक हर्बल सामग्री से समृद्ध है, जो न केवल मौसमी रोगों से बचाता है, बल्कि शरीर को फिट और स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है। इस कार्यक्रम में लोगों ने काढ़े का सेवन करने के बाद अपने अनुभव साझा किए और बताया कि स्वाद भी अच्छा लगा और इससे गले को भी काफी राहत मिली है।
इस काढ़ा वितरण कार्यक्रम में सेवा सहयोग देने के लिए पधारे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वगजीराम घाची एवं अतिथियों व सेवा भावी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर मान सम्मान कर स्वागत किया गया श्री केलेश्वर महादेव सेवा समिति की महिलाएं और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
ट्रस्ट के संरक्षक नेनमल सोनी, झूमरलाल गर्ग, भानुविक्रम शर्मा, डॉ. युधिष्ठिर वैष्णव, अधिवक्ता जयंतीलाल माली, मदन प्रजापत, धर्मेंद्र कुमार, सुरजीत राठौड़, तनीषा राठौड़, ओमप्रकाश कुमावत, गिरीश मंडोरा, छगन मारू, अमरसिंह राठौड़, पिंकू भाई जैन, अशोक सोनी, डिंपल कुमारी सहित अन्य लोगों ने इस नेक कार्य में सहयोग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और आयोजकों को आशीर्वाद दिया। यह आयोजन न केवल एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान था, बल्कि समाज में समृद्धि और स्वस्थ जीवन के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।
