सिरोही । माली समाज सिरोही के युवा शक्ति ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की घोषणा होने पर युवाओं में काफी उत्साह दिखा, भाटकडा मोहल्ले में हुए सम्मान समारोह में माली समाज जावाल से विक्रम माली को मंडल अध्यक्ष व पोसालीया से प्रतापराम माली को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुंबाराम चौधरी का एडवोकेट प्रकाश माली ने आभार व्यक्त किया गया।

सिरोही में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष चिराग रावल का माला शाफा व श्रीमद् भगवत गीता भेट कर स्वागत सम्मान किया गया, जिसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भुवाराम माली व भाजपा के सकिय जमीनी तौर पर वार्ड में कार्य करने वाले कार्यकता जो अब सक्रीय राजनिति का हिस्सा रहेंगे, जिसमें भाटकडा मोहल्ले से दिनेश कुमार माली, भाटकडा कोट से मनोज कुमार माली व सम्पूर्णानन्द कॉलोनी से नारायण माली का विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में भी अहम योगदान रहा था। चिराग रावल के मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर माली समाज के युवा शक्ति में प्रकाश माली एडवोकेट ने उन्हें साफा व श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर स्वागत किया वही सभी समाजबंधुओं जयंतिलाल माली, प्रवीण कुमार माली, अशोक कुमार, राकेश माली, खेताराम माली, प्रदयुमन माली, किसमत माली, बलवंत माली, महेन्द्र माली सहित समाज के वरिष्ठ भुराराम जी माली सहित समाजबंधुओं ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया, जिसमें चिराग रावल ने माली समाज के सम्मान पर अपना आभार प्रकट किया, तथा सभी युवाओं ने संत शिरोमणी श्री लिखमीदास जी महाराज के नारे लगाकर समारोह का विसर्जन किया।
