सिरोही । सिरोही में रावल ब्राह्मण युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मान समारोह में नव नियुक्त भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल का अभिनंदन किया गया। यह आयोजन प्रसिद्ध ज्योतिषी अशोक पंडित सरनेश्वरजी की उपस्थिति में एक होटल में संपन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष हितेश रावल मांकरोड़ा द्वारा चिराग रावल को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर की गई। उन्होंने सभी युवाओं से संस्था से जुड़ने का आह्वान किया और नगर मंडल अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्थान के संरक्षक विजय रावल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिराग रावल संस्था के संस्थापक सदस्य हैं और हमेशा से सक्रिय भूमिका में रहे हैं। चिराग रावल ने युवाओं को हर संभव सहयोग का वचन देते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर गौतम रावल, दीपक रावल, सुरेश रावल (पालड़ी आर), श्रवण रावल (पालड़ी आर), जितेंद्र रावल, एडवोकेट मनोज रावल, अमृत रावल, पीयूष रावल, विकास रावल, हरिकिशन रावल, खेताराम रावल, कपिल रावल सहित रावल ब्राह्मण समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
मंच संचालन मनीष रावल झाड़ोली ने किया। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में अपने विचार साझा किए और भविष्य में और अधिक सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम नगर में संगठनात्मक शक्ति और युवा एकजुटता का परिचायक रहा, जिसने समाज में प्रेरणा और सेवा की भावना को प्रोत्साहन दिया।
