शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सिरोही की जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी के मुख्य अतिथि एवं मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत के नेतृत्व में 11 फरवरी को एकात्मक मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पीत कर स्थानीय डाक बंगला शिवगंज में मनाई गई।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी ने एकात्म मानववाद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा पार्टी को संगठित रहने के लिए एकात्मक मानववाद की आवश्यकता है न कि पूंजीवाद व समाजवाद की पूंजीवाद व समाजवाद की राह पर चलने वाली पार्टी कभी आगे नहीं बढ़ती लेकिन हमारे प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद पर जोर दिया और उनकी प्रेरणा रखने से पार्टी आगे बढ़ती है पंडित दीनदयाल उपाध्याय सन 1953 से 1968 तक भारतीय जन संघ के नेता रहे। एक गंभीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ वह एक ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत सुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किये भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही वह इसके वैचारिक मार्गदर्शन और नैतिक प्रेरणा स्रोत रहे हैं भंडारी ने यह भी बताया की दीनदयाल उपाध्याय अपने एक मित्र बलवंत महाशक्ति की प्रेरणा से सन 1937 में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हो गये। आगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा के दौरान उनका परिचय नानाजी देशमुख और श्रीभाऊ जुगड़े से हुआ । इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने लखनऊ में राष्ट्र धर्म प्रशासन नमक संस्थान की स्थापना की और यहां से राष्ट्र धर्म नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी आरंभ किया इस प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्मक मानववाद की प्रेरणा स्रोत बने जिला अध्यक्ष भंडार ने यह भी कहा कि मुझे सिरोही जिले की कप्तान ( जिलाध्यक्ष ) बनाकर प्रदेश ने भेजा है जिस पर में खरी उतरूंगी एवं संगठन को मजबूत करने में मेरी और से सबको साथ लेकर चलुंगी।
वरिष्ठ नेता झांझर सिंह व गंगाराम गोयल ने भी पंडित दीनदयाल की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं एकात्म मानववाद पर चर्चा की।

अंत में मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन को संघर्षमय बताते हुए उनके एकात्म मानववाद पर प्रकाश डालते हुए अंत्योदय योजना व सरकार की जनकल्याणकारी योजना ऑन को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया एवं सभी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, वेनाराम प्रजापत, हिम्मत राम भाटी, राकेश सोनी, महामंत्री नरेश सिंधी, मंत्री अर्जुन गहलोत, आनंदी बेन राजपुरोहित,सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुरोहित, भरत सुथार,प्रकाश खंडेलवाल,भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल, कुंदन मल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, दिनेश मीणा, प्रकाश भाटी, लक्ष्मी नारायण गहलोत, झुंझार सिंह परिहार, मांगीलाल टॉक, ललित देवासी, मानक प्रजापत, मुकेश प्रजापत, पंकज कुमावत, शंकर कुमावत, अशोक कुमावत ,शंकर लाल भाटी, धीरज राव, दिनेश कुमावत, किशोर कुमार राव, जितेंद्र कुमावत, प्रवीण कुमावत, खेताराम, राजेश अहीर, नरपत परमार, जितेंद्र कुमावत, महिला मोर्चा से हिरल कुमारी,उषा गहलोत, उषा सोनी, जीवी बाई, जयश्री कुमावत, चंपा देवी कुमावत, अंजू अग्रवाल, उषा अग्रवाल, उमा कंवर राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
