Search
Close this search box.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई: झोलाछाप को किया गिरफ्तार……….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रेवदर ब्लॉक के मगरीवाडा गांव में झोलाछाप लक्ष्मणदास को किया गिरफ्तार……..

बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और लैब के उपकरण किये बरामद

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के निर्देशन पर हुई कार्रवाई

सिरोही – राज्य सरकार ने जनसाधारण के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे है के क्रम आज दिनांक 12 फ़रवरी 2025 को रेवदर ब्लॉक के मगरीवाडा गांव में कार्यवाही की मगरीवाड़ा गांव में एक झोलाछाप अनाधिकृत रूप से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने मय टीम जिसमे डिप्टी सीएमएचओ डॉ एसपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला , बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद एवं सीएचसी रेवदर के इंचार्ज डॉ. मुकेश मीणा शामिल थे ने पुलिस विभाग से मंडार थानाधिकारी श्री रविन्द्र पाल राजपुरोहित के निर्देशन में मंडार थाने के हेड कांस्टेबल श्री कांतिलाल मय टीम ने कार्रवाई की

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि मगरीवाडा गांव के लक्षमण के क्लिनिक के निरीक्षण के दौरान उसकी मेडिकल की डिग्री मांगी गई, लेकिन वह डिग्री नहीं दिखा पाया एवं बताया कि वो एक फिजियोथेरेपिस्ट है उससे पूछा गया कि फिजियोथेरेपिस्ट होते हुए वो लोगो का इलाज कैसे कर रहा है एवं लैब का संचालन कैसे कर रहा है जिस पर वो कुछ नहीं बता पाया । वो फिजियोथेरेपिस्ट का डिप्लोमा भी नहीं बता पाया

मौके पर एक महिला के ड्रिप चढ़ रही थी
एक सौ साल के बुजुर्ग भी इलाज कराने बैठे थे जिस पर सीएमएचओ ने मौके पर ही 108 एम्बुलेंस बुला कर सरकारी अस्पताल भिजवाया । झोलाछाप के क्लिनिक पर बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और लेब जांच के उपकरण बरामद किए गए जिनको जब्त किया गया ।
पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व सीएमएचओ द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती थी अब समझ में आ रहा है भ्रष्टाचारी कहलाने वाले सीएमएचओ सिर्फ पूर्व विधायक के शह पर रकम वसूल किए थे अगर उनके विरुद्ध जांच की जाए तो यह कभी जेल से बाहर नहीं आ सकते बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किया इन लोगों ने पर कांग्रेस सरकार में सब माफ़ था जहां कार्रवाई हो रही है वहा आज भी कांग्रेस का विधायक है अब सिरोही जिले में ईमानदार सीएमएचओ के कार्यकाल को देखकर यहां के झोलाछापों में डर है वह गांव छोड़कर भाग कर जा रहा है अब अगर कहीं भी अवैध कार्य दिखे गए तो तुरंत कार्यवाई होगी ऐसा जो लोगों की बातों में ना आवे सरकारी हॉस्पिटलों में सब सुविधा है मरीज को सिद्धा सरकारी हॉस्पिटल आना चाहिए

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें