Search
Close this search box.

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से सिरोही मुख्यालय पर नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की बजट में हुई घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित

जयपुर (सिरोही)28 फरवरी । सिरोही मुख्यालय पर नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर सिरोहीवासियों द्वारा कई वर्षों से मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए ग्रामीण विकास, पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अथक प्रयासों से नवीन कृषि महाविद्यालय के लिए बजट सत्र 2025-26 में प्रस्ताव भेजकर मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जनता की मांग को बजट सत्र 2025-26 में नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर सिरोही जिले को सौगात दी।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि सिरोही जिले में कृषि क्षेत्र में अनुसंधान के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास की आवश्यकता थी ग्रामीण विकास व दूरदराज आदिवासियों, युवाओं के लिये बुनियादी कृषि शिक्षा के सुदृढीकरण एवं विकास के लिए जिला मुख्यालय सिरोही में नवीन कृषि महाविद्यालय खोले जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी जिसको अथक प्रयास से पूरा करवाया।

भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही जिला कृषि प्रधान क्षेत्र होने से लोग भी कई सालों से कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अथक प्रयास से भजनलाल सरकार ने गुरुवार को पूरक बजट में सिरोही जिले को कृषि महाविद्यालय सहित कई सौगातें दी है सिरोही में कृषि महाविद्यालय खुलने से जिले के कृषि संकाय में

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यहीं पर उच्च अध्ययन का अवसर मिल सकेगा।

जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि पिण्डवाड़ा के मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी भाजपा सरकार ने सौगात दी है। यह मंदिर अतिप्राचीन है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि पूरक बजट में पिण्डवाड़ा क्षेत्र के सड़कों की चौड़ाईकरण व सुदढढीकरण घोषणाएं की गई है जिसमे स्वरूपगंज से कालन्द्री सड़क का चौड़ाईकरण व सुदढढीकरण (19 किमी)-25 करोड़, सिवेरा से मालनू सड़क चौड़ाईकरण व पुलिया निर्माण 6.20 करोड़, अचपुरा से कासिन्द्रा सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण (3.5 किमी)-8 करोड़, पिण्डवाड़ा से उदयपुर रोड वाया गडिया सड़क का सुदृढीकरण-5.30 करोड़ में किया जाएगा। –

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai