Search
Close this search box.

सिरोही में केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू, सांसद चौधरी की मेहनत लाई रंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही,19 मार्च।जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सिरोही में अब केंद्रीय विद्यालय खुलने की राह आसान हो गई है।सिरोही में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार की एक टीम ने सिरोही पहुंचकर स्कूल भवन एवं जमीन का मौका मुआयना किया।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले नए सत्र जुलाई 2025 से पहली से पांचवीं(प्रथामिक स्तर) की कक्षाएं चालू हो जाएगी। साथ ही केंद्रीय टीम ने सिरोही में केन्द्रीय विधालय के लिए नवीन भवन,आवास,खेल मैदान इत्यादि के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया गया।
ज्ञात रहे कि सांसद लुम्बाराम चौधरी पिछले छ: महिने से केन्द्रीय विधालय को सिरोही मुख्यालय पर खुलवाने के लिए प्रयासरत है। और इसी दिशा में अब उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सफलता के रुप मे सिरोही जिले को केन्द्रीय विधालय मिलना लगभग तय हो गया।

सिरोही के बालक-बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर पैदा होगें।इस अवसर पर एडीएम दिनेश सहाय छापोला,एसडीएम हरि सिंह देवल, तहसीलदार जगदीश कुमार,केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर डॉ अनुराग यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,नगर मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान,गोपाल मीणा,बाबूलाल मीणा, खुशवीर सिंह, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिलीप कोरी,जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास,सहित पीडब्लूडी,रमसा के अधिकारी मौजूद थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai