क्रिकेट आखिरी गेंद तक रोमांचित करने वाला खेल- संयम लोढा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भील समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता का उद्घाटन

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि हमे अपने बच्चो को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का हमारा फर्ज है। बच्चो को अच्छी शिक्षा दे, जैसा हम अपने बच्चो के साथ व्यवहार करेगे हमारे बच्चे भी दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करेगे। सरकार थी जब हमने भील समाज को छात्रावास के लिए जमीन आवंटित करवाई, रेवदर में भी निःशुल्क जमीन आवंटित करवाई। समाज द्वारा जहां भी सभा भवन बनाने की मांग की गई है चाहे वह वाडेली, वाण, पालडी, आलपा जहां भी कहां वहां सभा भवन बनवाया है।

चडुवाल में सामुदायिक भवन की मांग की गई है, इसको लेकर राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक से बात करूंगा और सामुदायिक भवन स्वीकृत करवाउंगा। लोढा चडुआल सिरोही में भील समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहां कि क्रिकेट ऐसा खेल है जहां हम अपने प्रतिद्वंद्वी द्वारा अच्छा खेल खेलने पर तारिफ करते है। क्रिकेट में आखरी बॉल तक रोमांच बना रहता है। क्रिकेट एक आनंद व रोमांचक खेल है। सिरोही में हमने क्रिकेट एकडमी तैयार करके दी है, आने वाले समय में हमारे बच्चे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे। सभी खिलाडियों से आग्रह है कि प्यार से खेले, खेल में निष्पक्षता रखे।

पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि भील समाज का गौरवशाली इतिहास है। भारत भूमि पर भील समाज के बहुत उपकार है। 24 साल की उम्र में बिरसा मुंडा अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के लिए लडाई लडी थी, बिमारी से लडने की ताकत बिरसा मुंडा ने दी। जेल में बंद हुए, उन्होंने कोई बडा अपराध नही किया था। अंग्रेजो को बिरसा मुंडा से डर था कि यह जेल से अगर बाहर निकलेगे तो फिर से लोगो को जागृत करेगे, उनके हक की लडाई लडेंगे, उनके साथ खडे रहेंगे तो उन्होंने पानी में जहर मिलाकर दे दिया। आज बिरसा मुंडा पूरे देश के आदर्श है, प्रेरणा स्त्रोत्र, स्वाधिनता संग्राम के महान नेता है। राणा पूंजा भील की प्रतिमा लगाई, जावाल में सर्कल बनाया, हम उनका स्मरण कर रहे है। महाराणा प्रताप की सेना व अकबर की सेना के बीच लडाई हुई तो हकीम खान सूरी व राणा पूंजा भील ने उस रणभूमि में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश राणा, तंवरी सरपंच हिमताराम,अठवाडा सरपंच मुकेश राणा, राजू भाई, दिपाराम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ईश्वर पुरोहित प्रताप राम, समाज के पंच पटेल, नवाजी, सोगा जी, रवि भाई, पोपटलाल, चंदाराम, अशोक, गोविंद, थुकाराम आदि समाज के पंच पटेल, क्रिकेट साथी उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।