सिरोही जिले में भाजपा के 6 मंडल के अध्यक्षों कि की घोषणा

सिरोही । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एंव संगठन पर्व के प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया के निर्देशानुसार सिरोही जिले के छः मंडलों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी ने सूची जारी की।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज से ताराराम कुमावत, आबू पर्वत से अक्षय चौहान, सियावा मंडल से मुकेश सिंह डाबी, गिरवर मंडल से गणेश बंजारा, कृष्णगंज मंडल से हार्दिक देवासी, पालड़ी एम मंडल से अजीत सिंह देवड़ा,का नियुक्ति पत्र द्वारा घोषणा की। सभी मंडल अध्यक्ष ऑन की घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

ताराराम कुमावत प्रथम बार सुरेश कोठारी के आदेश अनुसार 25 फरवरी 2024 को नगर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की थी कुमावत की पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं कर्तव्य के प्रति सजग व लगातार पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी को मजबूती देने के कारण सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी ने तारा राम कुमावत पर विश्वास जताते हुए भाजपा ने शिवगंज मंडल के लिए तारा राम कुमावत को दूसरी बार मंडल अध्यक्ष घोषित किया जिसे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व एवं राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी द्वारा मुझ पर दूसरी बार विश्वास किया है जिस पर मैं खरा उतरूंगा व पार्टी की मजबूती के लिए तन मन धन से कार्यकर्ताओं के साथ हर काम के लिए खड़ा रहूंगा।
कुमावत के अध्यक्ष बनते ही मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, राकेश सोनी, मुकेश प्रजापत, रूपेश देवासी, नेनमल जैन, तेज कुंवर ,प्रमिला सुथार ,अंजू अग्रवाल, अनिल पालीवाल, भरत सुधार, राजेंद्र पुरोहित, कुंदनमल अग्रवाल, शंकर लाल परिहार, जैसाराम माली,अशोक कुमावत, शंकर कुमावत आदि कार्यकर्ताओं ने फोन पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
