वक्फ़ की संपतियों को लूटने वालो की अब खेर नहीं–राडबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की पालडी एम मंडल की कार्यशाला आज आपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण उथमण में मुख्य वक्ता प्रकाश भाटी , किसान मोर्चा जिला महामंत्री नरपत सिंह राडबर के आतिथ्य एवं मंडल अध्यक्ष अजित सिंह रूखा डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक भारत माता की तस्वीर पर माला एवं दीप प्रज्वलित कर. शुरुआत कि गई बैठक को संबोधित करते हुए

भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री एवं वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कृष्ण गंज मंडल के वक्ता नरपत सिह राडबर ने कहा कि
वक्फ़ की गई समितियों के संबंधित वक्फ़ बोर्ड के संचालन में यूपीए सरकार ने गरीब व कमजोर तबके के मुसलमानों के हित में सोचा होता तो देश का मुसलमान पिछड़ा हुआ नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियां हड़पने व कमजोर तबके के मुसलमानों के हक का पैसा लूटने में बड़े बड़े कांग्रेसी नेताओं का हाथ है। भारत सरकार ने हाल ही में सांसद में वक्फ़ अधिनियम 2025 नया कानून बना कर वक्फ़ की संपतियों की जाँच करने और वक्फ़ बोर्डो के संचालन के लिए नवीन परिषद संरचना करने तथा इससे संबंधित कानून में किए गए बदलाव से अब वक्फ बोर्ड के मार्फत लुट मचाने वालो और भ्रष्टाचार करने वालो पर न केवल रोक लगेगी बल्कि लुटेरे बेनकाब होंगे और आने वाले समय में वक्फ़ संपत्तियों से होने वाली आय में वृद्धि होगी जिससे कमजोर तबके के मुसलमान परिवारों के हित में निर्णय होंगे।

  • राडबर ने कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि अब मोदी जी की सरकार है लुटेरों से एक एक संपत्ति का हिसाब लिया जाएगा।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि देश हित में लिए गए निर्णयों को आम जन तक ले जाए और यूपीए सरकार में तुष्टिकरण से किए गए निर्णयों पर जनजागरण करे।*
    *मंडल के प्रवक्ता प्रकाश भाटी ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ संगठन में कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों की भूमिका किस प्रकार रहनी चाहिए इस विषय पर भी प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं के जोश भरते हुए निष्ठा से सकारात्मक भाव से काम करने और केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याण कारी .योजनाओं की जानकारी दी
    बैठक में पंचायत समिति सदस्य छगन सिंह देवड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष नारायण सिंह, कार्यशाला के संयोजक राणाराम देवासी,सह संयोजक, छोटे लाल सुथार, किरण जैन,मालम सिंह ,मुकन सिंह, मानका राम चोटिला. ,बाबाराम मेघवाल, गोविंद सुथार, जितेंद्र सिंह, मानका राम भागली,प्रभुराम मीना, कुपेश देवासी , बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने शिरकत की
    अंत में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि दी
    बैठक का संचालन नारायण सिंह ने किया, मंडल अध्यक्ष अजित सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया
Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz4 Ai

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।