
शिवगंज: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उपखंड प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे शिवगंज सुमेरपुर के मध्यस्थ नेशनल हाईवे के जवाई पुल पर आज किया गया मॉक डिल। मौके पर पहुंचे उक्खंड अधिकारी ,तहसीलदार, थाना अधिकारी, बीसीएमएचओ ने देखी स्थिति, लेकिन वही काफी इंतजार करने के बाद आखिर देरी से पहुंची एंबुलेंस , काफी लेट, घटनास्थल पर शिवगंज पुलिस उपाधीक्षक, पंचायत समिति विकास अधिकारी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुंचे मौके पर, देरी से पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को लाया गया जिला अस्पताल जहां पर मौके पर ना तो स्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध हो पाई और ना ही कोई डॉक्टर नजर आया, जबकि सरकारी आदेशानुसार सरकारी अधिकारी को मौके पर रहना आवश्यक है लेकिन उसके बावजूद भी युद्ध के अभ्यास के दौरान भी ऐसी स्थिति से प्रतीत होता है कि अगर कोई गंभीर स्थिति बनती है तो कैसे निपट पाएगा प्रशासन, मॉक डिल के दौरान प्रशासन द्वारा नोट किया गया सभी के पहुंचने का टाइम टेबल, क्या ऐसे अधिकारियों को उपखंड अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा नोटिस?

जिला अस्पताल में सायरन की गूंज से शहर वासी हो गए एकत्रित लेकिन आखिर जिला अस्पताल के कर्मचारी क्यों नहीं लेकर आ पाए मौके पर स्ट्रक्चर, क्या जिला अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों पर भी गिरेगी गाज, नोटिस होगा जारी..?
