
शिवगंज । शिवगंज शहर के चारों ही कोने में बजाया गया हुटर । हुटर बजाने के साथ ही प्रशासन ने भी सख्ति दिखाई, 8:30 बजे बंद के निर्देश के बाद भी बाजार खुला नजर आने पर थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बल प्रयोग किया ।


SHO राणा ने चलाएं लट तो व्यापारी भी बंद कर भागे अपने-अपने प्रतिष्ठान, एसडीएम तहसीलदार सहित थानाधिकारी दिखे एक्शन मोड़ में। उपखंड का पूरा ही प्रशासन नजर आ रहा शहर के दौरे पर, वाहनों के बजाए जा रहे हैं सायरन, चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई पुलिस, एसडीएम व तहसीलदार द्वारा गाड़ियों को रूकवाकर करवाई जा रही लाइट बंद, एसडीएम के हाथ में भी नजर आ रही है लट, लोगों में भी डर, ब्लैकआउट की पालना नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त। आदेशों की पालना नहीं करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई।
