
दिल्ली,सिरोही 23 जुलाई।बुधवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत् रेलवे का मुद्दा उठाया।
चौधरी कहा कि करोना काल के पूर्व जयपुर से अहमदाबाद चलने वाली लोकल 54805 / 54806 ट्रेन को पुनः शुरू किया जाए अथवा 19735 / 19736 जयपुर से मारवाड को अहमदाबाद तक विस्तार किया जाए,जयपुर जोधपुर एक्सप्रेस 22977/78 का विस्तार जालोर तक किया जाए,सालासर ऐक्सप्रेस 22421/22422 तथा कामाख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गॉधीधाम वाया जालोर तक विस्तार किया जाए। बाडमेर यश्वंतपुर एक्सप्रेस 14805/14806 को सातो दिन चलाया जाए
, पिंडवाडा स्टेशन पर आश्रम एक्सप्रेस , गरीबरथ एक्सप्रेस तथा बंगलौर एक्सप्रेस 16507/16508 का ठहाराव दिया जाए, स्वरूपगंज स्टेशन पर हरिद्वार मेल आश्रम एक्सप्रेस , गरीबरथ एक्सप्रेस , का ठहराव दिया जाए, डी0एम0यू0 (79437/79438,79431/79432) को फालना तक विस्तारित किया जाए । पिंड़वाडा लेवल क्रोसिंग 104 पर आर यू बी का निमार्ण कार्य प्रारंभ किया जाए,बागरा – सिरोही – स्वरूपगंज नई रेललाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे को जल्द से प्रारंभ कर सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोडा जाए। रानिवाडा स्टेशन पर अनुक्षरण सुविधा (यथा वाशिंग/पिट लाईन लोको पायलट विश्रामालय कोच वॉटर फिलिंग सिस्टम) स्थापित किया जाए। जालोर भीनमाल स्टेशनों पर लगेज और पार्सल सुविधा पुनः शुरू किया जाए।
