मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं अग्रिम संगठनों की बैठक आयोजित

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहां कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही है, लोगो के वाजिब काम नही हो रहे है, हर कार्य के लिए लोगो को सडको पर आकर संघर्ष करना पड रहा है। क्षेत्र में चोरिया-लूट हो तो सडक पर आओ, बच्चो की हत्या हो तो सडक पर आओ, बहु- बेटियों से बलात्कार हो तो सडक पर आओ, सडको पर आकर आमजन को संघर्ष करना पड रहा है। किसी भी तरह के कार्य के लिए प्रशासन अपनी कोई जिम्मेदारी नही निभा रहा है। इन परिस्थितियों में लोगो के हक में हमको उनके साथ खडा होना होगा जिससे इस जन विरोधी सरकार की पीडा से लोगो को
राहत प्रदान कर सके। लोढ़ा सिरोही शिवगंज क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे

संयम लोढा ने कहां कि सिरोही क्षेत्र के पाडीव मंडल, कृष्णगंज, बरलूट, कालंद्री, सिलदर, जावाल मंडल की बैठक 21 अगस्त व शिवगंज में कैलाशनगर, बागसीन, पालडीएम, पोसालिया, बडगांव मंडल, शिवगंज नगर मंडल सभी की बैठक 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
लोढ़ा ने कहां कि पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के संरक्षण में जिला परिषद व पंचायत समितियां घोटालो के अड्डे बन गये है, लूट हो रही है। अधिकारियों के भ्रष्टाचार को भाजपा का पूरा संरक्षण है यही कारण है कि अधिकारी बैखोफ
होकर लूट मचा रहे है।
एसीडी कोर्ट ने कराएंगे मुकदमा – जिला परिषद सिरोही के द्वारा किये गये शिवगंज पंचायत समिति के मांडानी में फार्म हाउस सडक घोटाले के प्रकरण में अब वह
एसीडी कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवायेगे। उन्होंने कहां कि राज्य सरकार के अधिकारी भाजपा के लोगो के इसमें लिप्त होने के कारण मामले में कोई
कार्यवाही नही कर रहे है, विवश होकर एसीडी कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाना पडेगा इसलिए अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नही है।
संयम लोढ़ा ने कहां कि वाडा खेडा कंजरर्वेशन रिजर्व के मामले में हमारी सरकार ने निर्णय किया और अब भाजपा उससे सहमत नही है तो केन्द्र और राज्य दोनो जगह उनकी सरकार है, वो हमारे निर्णय को पलट दे। इस अवसर पर सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल माली, सिलदर मंडल अध्यक्ष रतन सिंह, कालंद्री मंडल अध्यक्ष शिवलाल घांची, पाडीव मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावल, बरलूट अध्यक्ष प्रताप मेघवाल, जावाल अध्यक्ष शैतान सिंह रावणा,
कृष्णगंज अध्यक्ष गणपत सिंह, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दशरथ नरूका, महिला
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेणुलता व्यास, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चम्पालाल तिरगर, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, पोसालिया अध्यक्ष नारायण रावल, कैलाशनगर अध्यक्ष तेजाराम मीणा, पालडीएम अध्यक्ष पन्नालाल चौहान, बडगांव अध्यक्ष नरपत सिंह दुभ्राना, बागसीन अध्यक्ष पूरण सिंह, शिवगंज नगर अध्यक्ष हनुमंत सिंह देवडा, पूर्व पालिका अध्यक्ष वजिंगराम घांची, वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह नून , किशोर सिंह जैला ने अपने विचार प्रकट किये।
