Search
Close this search box.

“स्वच्छता ही सेवा अभियान” का शुभारम्भ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्वच्छता की दिलवाई शपथ, कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवगंज – नगर पालिका मण्डल स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम के अनुरूप “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का शुभारम्भ पैवेलियन ग्राउण्ड मैदान में मंगलवार को किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, का. उपखण्ड अधिकारी श्यामसिंह चारण, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, पार्षदगण , भाजपा नगर मंडल महामंत्री नरेश सिन्धी, सफाई निरीक्षक नरेश डांगी, एसबीएम अभियन्ता रमेश गहलोत, एसबीएम ब्रान्ड एम्बेसडर ओमप्रकाश कुमावत एवं समस्त पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया एवं एकल उपयोग प्लास्टिक रोकथाम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसको पालिका बाजार में दुकानों पर चस्पा किया जायेगा। तत्पश्चात् घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वाहनों के आगे स्वच्छता ही सेवा के बैनर एवं स्पीकर पर स्वच्छता ही सेवा के जिंगल बजवाया गया जो की पूरे अभियान के दौरान बजवाया जायेगा। पैवेलियन ग्राउण्ड में उपस्थित सभी के द्वारा सामुहिक श्रमदान किया गया। वहाँ पर स्थित कचरा पोईन्ट को हमेशा के लिये हटवाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत पालिका क्षेत्र में अधिक से अधिक कचरा पोईन्ट को हमेशा के लिये हटाया जायेगा तथा उस स्थान पर रंगोली बनाकर कचरा नहीं डालने के लिये जनता को पाबन्द किया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी ने बताया की “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के अनुरूप “स्वच्छता ही सेवा अभियान” को सफल बनाने के क्रम में आज बुधवार को पालिका सभागार में महिलाओं के साथ कचरे का स्त्रोत पृथक्करण एवं स्वच्छता सम्बन्धित जागरूकता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें