दादावाड़ी स्कूल के शिक्षक रमेशचन्द्र आगलेचा राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी नई दिल्ली में भाग लेंगे –
शिवगंज । गांव भागली तहसील बाली के मूल निवासी हाल सुमेरपुर निवासी शिक्षक रमेशचन्द्र आगलेचा वरिष्ठ अध्यापक हिंदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ, मथुरा, उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा उनकी शिक्षा, योग्यता एवं अनुभव को देखते हुए शिक्षण कार्य, साहित्य सृजन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर व हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार में उनके अतुलनीय योगदान हेतु उन्हें दिनांक 29 सितम्बर 2024 रविवार को नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू, पश्चिम विहार में राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। संगोष्ठी में देश के कोने-कोने से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान देने वाले विद्वानों को आमंत्रित किया हैं।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पद्मश्री माननीय डॉ अरविंद कुमार, पूर्व कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी, विशिष्ट अतिथि माननीया डॉ स्वर्णलता पांचाल, रिसर्च साइंटिस्ट, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली, अध्यक्षता माननीय डॉ इंदु भूषण मिश्रा – कुलपति, पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ, मथुरा, मुख्यवक्ता माननीया सुश्री दीपा मिश्रा, सुप्रसिद्ध कथावाचिका वृंदावन धाम, मथुरा, विशिष्ट सान्निध्य माननीय डॉ विश्वनाथ पाणिग्रहि – राष्ट्रीय पर्यावरणविद् एवं वर्ल्ड रिकार्डधारी, बागबाहरा जिला महासमुंद, छत्तीसगढ़ इत्यादि विद्वतजनों का पावन सान्निध्य रहेगा।
