सुमेरपुर ( पाली)-निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर में 246 लोगों का इलाज,जवाई बांध रोड स्थित पुलिस थाने के सामने केदार ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में श्री राजमाता जी राज बायोसा मंदिर शिवगंज के तत्वाधान में निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर आयोजित हुआ इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.जगदीश चौधरी और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. महिपाल बिश्नोई ने सेवा दी! राज बायोसा सेवा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जी ने बताया की इस शिविर 246 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर ईलाज व परामर्श दिया इस शिविर में कंधे का दर्द,फ्रोजन शोल्डर,कमर दर्द, साइटिका,एडी का दर्द,गर्दन दर्द,सर्वाइकल,गठियावादी, AVN हिप जॉइंट आदि का ईलाज और परामर्श दिया पुराने और खराब फ्रैक्चर नहीं जुड़ने वाले फ्रैक्चर आदि के बारे में आगे के लिए सही सलाह और उपचार के बारे में बताया! काफी समय से परेशान सायटिका और फ्रोजन शोल्डर के मरीजों को नवीन पोर्टल ब्लॉक तकनीक और ओजोन थेरेपी से ईलाज दिया , शिविर में एक्स-रे और लेबोरेटरी खून की जांच पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया और बीएमडी हड्डी घनत्व जांच और न्यूरोपैथी जांच निशुल्क की गई! इस शिविर मैं राज बायोसा सेवा समिति के सदस्य कान सिंह जी, दिनेश ओझा,महेंद्र जी सुथार, करण सिंह,जय परिहार,विक्रम कुमार,केसर सिंह,विक्रम सिंह, मीठालाल जी और हॉस्पिटल सदस्य आमीन खान,साहिल खान,गोविंद धाकड़,भरत दहिया,दलाराम देवासी,ईशा मीणा,दिनेश सीरवी,हितेश सोलंकी,रवि प्रजापत,अमृत हीरागर आदि का सहयोग रहा
