जिला प्रमुख पुरोहित ने दी शिक्षकों को सौगात
सिरोही। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख कक्ष में रखा गया। बैठक में जिले में कार्यरत उच्च प्राथमिक/प्राथमिक लेवल प्रथम एवं द्वितीय के सैकडों शिक्षको का दो वर्ष का परीवीक्षाकाल समाप्त होने के बाद स्थाईकरण नही होने से विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शिक्षकांे द्वारा जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित से सम्पर्क कर स्थायीकरण करवाये जाने की मांग की।
जिस पर जिला प्रमुख द्वारा प्राथमिकता से शिक्षकों का यथा-शीध्र स्थाईकरण करने का आश्वासन दिया एवं बैठक बुलाई गयी। बैठक में सैकडों शिक्षकों की समस्यां परीवीक्षाकाल समाप्त कर स्थाईकरण करने का प्रस्ताव को प्राथमिकता से शामिल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से प्रस्तावित 313 शिक्षको का स्थाईकरण करने का निर्णय लिया जाकर अनुमोदन किया गया साथ ही शिक्षको के स्थाईकरण के अलावा 16 शिक्षकों को नवनियुक्ति के लिए पंचायत समिति का आवंटन किया गया। जिससे शिक्षकों द्वारा जिला प्रमुख का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, तहसीलदार देशलाराम शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
