Search
Close this search box.

राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने निरीक्षण किया

सिरोही। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों का अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौधरी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

कार्यक्रम अधिकारी चैधरी ने रेवदर मंे मदरसा गरीब नवाज रेवदर, मदरसा बफैजे असगरपियां बापूनगर मंडार एवं मदरसा तालिमुल इस्लाम का निरीक्षण कर मदरसा मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांची एवं मदरसा परिसर में स्वच्छता सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता अभियान के आयोजन, शिक्षा विभाग के अनुरूप मदरसा में आधुनिक विद्यालय पाठ्यक्रमानुरूप क्वालिटी एज्युकेशन प्रदान करने, अध्यापक दैनिक डायरी का संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मदरसा संबंधित समस्त रिकाॅर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज के सतत अद्यतन के निर्देश भी दिए।

उन्होंने मदरसा बफैजे असगर पियां बापूनगर मंडार में संचालित स्मार्ट का निरीक्षण कर स्मार्ट क्लास का प्रभावी अनुप्रयोग कर प्रारम्भिक शिक्षा को और अधिक रोचक बनाने के लिए शिक्षा अनुदेशक को प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत मदरसा मंडार में निर्मित 2 कक्षा-कक्ष मय शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय सहायक विमल कुमार एवं शिक्षा अनुदेशक ताज मोहम्मद, अमजद खान एवं अकरम खान उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai