Search
Close this search box.

रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 26 सितम्बर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरोही में प्रवेश उपरान्त रिक्त रहे स्थानों पर संस्थान स्तर पर आॅफलाइन प्रवेश काउन्सलिंग काॅमन मेरिट के आधार पर 28 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे की जायेगी।

उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरोही ने बताया कि व्यवसायों इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पलम्बर, ड्राफ्टसमेन सिविल, डिजल मैकेनिकल में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 26 सितम्बर रात्रि 11.59 बजे तक एसएसओ आईडी या ईमित्र के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करके आवेदन फाॅर्म मय आवश्यक दस्तावेज राजकीय आई.टी.आई सिरोही 27 सितम्बर सांय 5 बजे तक जमा करा सकते है। अभ्यर्थी राजकीय आई.टी.आई सिरोही के नोटिस बोर्ड/कार्यालय से रिक्त सीटों तथा प्रवेश संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि महिला अभ्यर्थियों के लिए राजकीय आई.टी.आई. में प्रवेश निःशुल्क है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool