राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा में 27 हजार 744 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
पाली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 का आयोजन 27 व 28 सितंबर को दो पारियों की आयोजित की जाएगी ।
समन्वयक परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंगसिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को दो पारी में प्रातः 9 से अपराहं 12 बजे एवं दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक आयोजित होगी। जिसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नंबर 02932-252804 है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 27 व 28 सितबंर को कुल 27 हजार 744 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिसमें पाली के 22 हजार 121 परीक्षार्थी, जोधपुर जिले से 945 परीक्षार्थी, नागौर जिले से 2 हजार 975 परीक्षार्थी, फलौदी जिले से 1053 एवं सांचौर जिले से 650 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे परीक्षा में आवागमन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुख्य प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्तर पर यातायात की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है।
