स्वच्छता ही सेवा पखवाडा, घर-घर जाकर स्वच्छता के लिये जागरूकता अभियान
पाली। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत नगर निगम के एनयुएलएम शाखा द्वारा निर्मित स्वयं सहायता समूह के द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के लिये जागरूकता अभियान, स्वच्छता संवाद व स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में नवोदय एरिया लेवल फेडरेशन से कंचन देवी, दीपू,रेखा,ज्योति,छोटी देवी,रामेश्वरी व सीता द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जनकल्याण संस्थान से आशा कंवर, यास्मिन,सायरा,पुजा,रेखा,जुबेदा द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर एनयुएलएम जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत, एस बी एम से मुकेश मकराना ,सामुदायिक संगठक भीमाराम व देवेन्द्र गुर्जर मोजुद रहे।
