68वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक/वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन आज
पाली। सुदर्शन बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय के बेनर तले चल रही 68वीं जिला स्तरीय माध्य./उच्च मा. 17 व 19 वर्षीय छात्र/छात्रा खेलकूद (जिम्नास्टिक/वेट लिफ्टिंग) प्रतियोगिता का शुक्रवार को प्रात: साढे नो बजे समारोह पुर्वक समापन होगा।
खेल प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुरूवार को हुए फाईनल मुकाबलो मे खेल संकूल मे खिलाडियो ने खिताब पाने के लिए खूब दमखम लगाया उन्होने बताया कि शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञान चन्द पारख अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, अति विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मदन पंवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रवीण जांगिड, रा. बागड चिकित्सालय अध्यक्ष डॉ. आर. के. विश्नोई, सीबीईओ दिलीप करमचन्दानी, पूर्व सभापति नगर परिषद महेन्द्र बोहरा, सीओ स्काउट गोविन्द मीणा, समाज सेवी देवीसिंह राजपुरोहित, शिव सभा प्रेरक हुकम सिंह उदावत,हनुमान सिंह सोनिगरा,ओमप्रकाश प्रजापत, ललित देवड़ा, नथमल बागोरिया,श्रवण जाट, नरेन्द्र सिंह शेखावत, मेहरदान चारण होंगे। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर प्रधानाचार्य नरपत सिंह चारण, व्यवस्थापक छोगाराम देवासी,कंट्रोल रूम प्रभारी माणक चंद, शा.शिक्षक नन्द किशोर शर्मा, तेज कंवर राठौड,महेन्द्र सिंह,खीम सिंह मीणा,नेमीचन्द पालीवाल, दिलीप पटेल,समेलाराम देवासी, अर्जुन देवासी, अमराराम, संदीप सिंह राजुपरोहित पुनायता, प्रमेन्द्र कटारिया, मंजुबाला, कुसुम पंवार, ललिता, राखी, शिल्पा, प्रतिभा, रमा आदि जुटे हुए है।
