Search
Close this search box.

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मानव श्रृंखला, शपथ,श्रमदान व रैली का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पिण्डवाडा केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही के द्वारा शुक्रवार को नया सानवाड़ा ग्राम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मानव श्रृंखला, शपथ, श्रमदान व रैली का आयोजन सरपंच श्रीमती अलका रावल, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता भीकसिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी नेनाराम, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र रावल के आतिथ्य में आयोजित किया। इस मौके पर सरपंच अलका रावल ने स्वच्छता को व्यवहार एवं संस्कार में अपनाने की अपील की।

प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने कहा कि सिंगल युज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए घातक हैं। हम सभी को कपड़े की बनी थेलियो का ही उपयोग करना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता भीकसिंह भाटी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान में सेवा भाव से भाग लेना चाहिए।

ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने अतिथियों का स्वागत कर कहां की स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र है। गहलोत ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। रैली स्कूल से ग्राम पंचायत परिसर तक स्वच्छता के नारे बोलते हुए पहुंची। इसके बाद श्रमदान कार्यक्रम व मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पर मौखिक व भाषण प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं विजेताओ को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लीला देवी तेरहताली पार्टी के द्वारा नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें