सिरोही। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में ‘‘राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना’ लागू की गई है। योजनान्तर्गत डेयरी से संबंधित गतिविधियों यथा गौवंश के लिए शेड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ‘‘गोपाल क्रेडिट कार्ड’’ योजना प्रारंभ की गई।
दी सिरोही सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्धक निदेशक पूनाराम चोयल ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले गोपालक (गाय एवं भैस पालक) जो स्थानीय डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस) के सदस्य है एवं उनके द्वारा दूध का बेचान डेयरी सहकारी समिति को किया जाता है, वे ऋण के लिए पात्र होंगे।
जिलें के समस्त गोपालकों से अपील अपने क्षेत्र की डेयरी सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति से संपर्क कर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत एक लाख रूपये तक का शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण का लाभ प्राप्त करें।
