Search
Close this search box.

पालड़ी जोड़ वजोला के बीच कुछ दिनों पूर्व बनी पुलिया निर्माण हुआ क्षतिग्रस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पालड़ी जोड़:चंद दिन में ही
नई पुलिया में पड़ी दरार,गुणवत्ता निर्माण की खोली पोल

पालड़ी व जोयला बीच कुछ दिनो मे पुलिया निर्माण हुआ क्षतिग्रस्त

घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का लगा आरोप,हादसे का अंदेशा

सुमेरपुर। पालड़ी जोड़ से जोयला की तरफ जाने वाले रास्ते पर हाल में
बना पुलिया निर्माण चंद दिन बाद ही दरकने लगी है। पुलिया का दोनों हिस्सा तेजी से धंस रहा है। इसके अलावा पुलिया में कई जगह दरारें पड़ गई हैं और बारीक कंक्रीट बाहर निकाल गई है। निर्माण कार्य ने अपनी गुणवत्ता की जगह छोड़ दी है। दरअसल पालड़ी जोड़ और जोयला के बीच बना पुलिया क्षतिग्रस्त होने लग गया है जिससे अप डाउन दोनों तरफ से धसने लगा है। पुलिया पर चढ़ते और उतरते समय दोनों दिशाओं में टूट चुका। इस पुलिया का निर्माण पांच माह पुर्व हुआ़ है,लेकिन कम समय में पुलिया ने जवाब देना शुरू कर दिया है। यह चंद दिनो में पुलिया गुणवत्ता कार्य की पोल खोल रहा है। थोड़े समय में पूलिया जर्जर होने लगा है, जिससे विशेष तौर पर मोटर साइकिल पर सफर करने वाले लोगों के लिए जानलेवा बन गया है। पुलिया दोनों तरफ से बारीक कंक्ररीट बाहर निकलने से मोटरसाइकिल स्लिप होने की संभावना बनी हुई है और हादसा होने का अंदेशा है। इस पुलिया निर्माण को लेकर लोगों की शिकायत है कि ठेकेदार को (PWD) सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा खुली छूट दी गई जिससे ठेकेदार द्वारा निर्माण में तकनीमा  (मानक) की जमकर अनदेखी की गई है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। हाल में बना यह पुलिया अनदेखी के भेट चढ़ गया है। शिकायत के बाद कुछ दिन पूर्व हल्का पैच वर्क किया था,वह भी पूरी तरह से उखड़ गया है।

सड़क जगह-जगह से हुई क्षतिग्रस्त

शिवगंज से पालड़ी जोड़ होते हुए जोयला की तरफ जाने वाला मुख्य सड़क भी जगह-जगह से गड्डडो में तब्दील हो गया है। सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण
हुआ है,जहां धीरे-धीरे कर पुरा रोड़ गहरे गड्ढों की भेट चढ़ गया है, जिसकी और सार्वजनिक विभाग तथा ठेकेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। खड्डों वाला यह सड़क आमजन के लिए दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। करोड़ रूपयो की लागत से पुलिया एवं सड़क का निर्माण सार्वजनिक विभाग के मार्फत ठेकेदार द्वारा किया है,परंतु कुछ ही दिनों में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे पुलिया बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सड़क निर्माण कंपनी एवं सार्वजनिक विभाग की मिली भगत से
ठेकेदार की मनमानी से पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया गया है, जिसके चलते सड़क और पुलिया पूरी तरह जर्जर हो गया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में मानक की जमकर अनदेखी की है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है,जिसका लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं,लेकिन ठेकेदार ने अनदेखा कर दिया।


इस संबंध में सहायक अभियंता दामोदर देवासी ने सतिग्रस्त पुलियां को लेकर बताया कि बारिश के कारण पुलिया
दब गया है,उसको वापस रिपेयरिंग करवाएंगे। यह पुलिया पीएमजी स्कीम में 4:50 करोड़ की लागत से बना है। शिवगंज से पालड़ी होते हुए जोयला सड़क सतिग्रस्त पर उन्होंने बताया कि अभी स्कीम में है,उसका मरमत कार्य जल्द से जल्द करवाया जाएगा।


Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool