सिरोही। लीड बैंक कार्यालय मंे गुरूवार को जिले के सभी बैंक के नोडल अधिकारियों की बैठक लीड बैंक अधिकारी उम्मेदा राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,बैठक में वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2025 तक होने वाले जन सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, आर एम जी बी के रीजनल मैनेजर हितेश राजपुरोहित ने जिले की सभी ग्राम पंचायत में यह कैम्प आयोजित कर पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई मंे आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कर इस अभियान को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया, जिला नाबार्ड प्रबंधक डाक्टर दिनेश प्रजापति ने कैम्प की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हुए कैंप मंे होने वाले खर्च के लिए नाबार्ड की योजना की जानकारी दी जिले मे पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई में आरएमजीबी और बीओबी बैंक द्वारा सबसे ज्यादा पंजीकरण करने पर लीड बैंक अधिकारी उम्मेदराम मीणा द्वारा सम्मानित किया गया मीणा ने सभी बैंक से अनुरोध किया कि 15 अक्टूबर से 15 जनवरी तक आवंटित ग्राम पंचायत अनुसार हर बैंक कैम्प आयोजित कर फोटो/विडिओ लीड बैंक भेजे। बैठक मंे पीएनबी, बीओबी, कैनेरा, यूबीआई, सीबीआई, यूको, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सीस, आईडीबीआई बैंक, एसबीआई लीड बैंक से भरत, राजेंद्र कुमार ने भाग लिया और जो बैंक अनुपस्थित रहे उनकी सूचना वित मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक को भेजी गई अंत मंे बैठक में भाग लेने वाले सभी अधिकारीगण का मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
