प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाओ पीडीआर के वियनतियाने में 19वें ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आसियान की एकता और केंद्रीयता का समर्थन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा दृष्टिकोण विकास पर केन्द्रित होना चाहिए न कि विस्तारवाद पर। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ईस्ट एशिया समिट को भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक प्रमुख स्तंभ बताया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाओ पीडीआर के राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वियनतियाने में
लाओ पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (एलपीआरपी)
की केंद्रीय समिति के महासचिव और लाओ
पीडीआर के राष्ट्रपति महामहिम थोंगलाउन
सिसोउलिथ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए
राष्ट्रपति सिसोउलिथ को बधाई दी।
