पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की जिला स्तरीय वार्षिक बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। कस्बें में पंचायत पंचायतीराज मंत्रालियक कर्मचारी संघर्ष समिति की प्रथम जिला स्तरीय वार्षिक बैठक का आयोजन खेतलाजी मंदिर परिसर में किया गया। जिला मीडिया प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक कुमार वैष्णव ने भाग लिया । प्रदेशाध्यक्ष का जिला संगठन की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। श्री अशोक वैष्णव ने अपने उद्बोधन में सभी कार्मिको को संगठित रहकर काम करने का आहवान किया तथा संगठित रहने की बात कही तत्पश्चात संगठन की ओर से पंचायतीराज मंत्रालियक कर्मचारीयो के हितो को लेकर संगठन द्वारा राज्य सरकार स्तर पर हो रही कार्यवाही को लेकर सभी को अवगत करवाया । कर्मचारियों ने भी प्रमुख मांगे प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष रखी जैसे स्पष्ठजॉब चार्ट, पदनाम परिवर्तन,अंतर जिला ट्रांसफर,हार्ड ड्यूटी अलाउंस, नोशनल परिलाभ आदि जिसपर सरकार स्तर पर सभी मांगो को पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। सभी ब्लॉक से आये कर्मचारियों ने प्रदेशाध्यक्ष को फील्ड में आरही समस्या बताई जिस पर सरकार से समाधान करवाने की बात कही । बाद पश्चात प्रदेशाध्यक्ष ने जल्द ही ब्लॉक व जिला स्तरीय कमेठी गढ़न करने के निर्देश दिये। बैठक में जिले के पाँचो ब्लॉको से अधिक संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया बैठक पश्चात भोजन प्रसादी रखी गई। उक्त बैठक में उदयपुर जिलाध्यक्ष, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष, सिरोही के जिला परिषद से श्री शेषाराम चौधरी फारूख हुसैन महेन्द्र मीणा,प्रवीण कुमार धिरेन्द्र सिंह गोयल, कांतिलाला माली, संदीप अग्रवाल, रविन्द्र सिंह भटाणा, आबूरोड़ से लीलावत सिंह,भरत सिंह रेवदर से शांतिलाल मेघवाल,कालूराम, नागजीराम शिवगंज से अर्जुन कुमार मीणा, हीराराम मेघवाल, पिंडवाड़ा से कैलाश राजपुरोहित ओम प्रकाश सिरोही से सरला राजपुरोहित बबीता, गीता,गणेश मेघवाल गजेंद्र सुथार, वागाराम नारायण लाल आदि कर्मचारि उपस्थिति रहे ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें