शहरी विकास की दिशा में सोमवार, 14 अक्टूबर का दिन होगा खास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारों करोड़ रुपये के निवेश से बदलेगी राजस्थान में नगरीय विकास की तस्वीर एवं तकदीर —अर्बन सेक्टर की प्री—इंवेस्टमेंट समिट में होंगे 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के करार —नगरीय विकास मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम

जयपुर। राजस्थान के शहरी विकास की दिशा में सोमवार, 14 अक्टूबर का दिन खास होगा। जयपुर के होटल आईटीसी राजपूताना शेरेटन में सोमवार को प्रातः 9 बजे राइजिंग राजस्थान के तहत नगरीय विकास विभाग की प्री—इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में किया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राइजिंग राजस्थान, राज्य के अभूतपूर्व, समावेशी और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राज्य का मिशन है। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली प्री—इंवेस्टमेंट समिट में दुनियाभर के निवेशक शिरकत करेंगे।

गालरिया ने बताया कि समिट में ही 25 बड़े निवेशक राज्य सरकार के साथ 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश करारों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश कुमार यादव, निदेशक कुमार पाल गौतम सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी शिरकत करेंगे। 

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai