पाली /जवाई कलस्टर चतुर्थ के अंतर्गत जवाई फिल्टर प्लांट से आ रही मुख्य पाईपलाइन (600 एमएम व्यास) में लिकेज हो जाने के कारण, लिकेज की मरम्मत के लिये 16 एवं 17 अक्टूबर दो दिन के लिए जलापूर्ति का शटडाउन लिया जा रहा है।
यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता ,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , नरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शटडाउन के दौरान जवाई कलस्टर चतुर्थ से जुड़े ब्लॉक बाली, देसूरी एवं रानी के लगभग 170 गांवों में जवाई फिल्टर की सप्लाई बाधित रहेगी। 18 अक्टूबर से जलापूर्ति सुचारू कर दी जायेगी।
