Search
Close this search box.

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम तथा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा

सिरोही। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम तथा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में आयोजित हुई।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर जिला कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने सभी अधिकारियों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने विभाग से जुड़े प्रकरणों को नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें तथा त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्हांेंने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण के लिए शुरूआती स्तर पर ही प्रयास कर लिया जाए तथा आमजन को राहत पहुचाई जाए। परिवादियो को सम्मान पूर्वक बैठाकर उनकी समस्या सुनी जाकर संबंधित अधिकारियों को निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस जन सुनवाई में कुछ प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया जाकर परिवादी को राहत प्रदान की गई।

जनसुनवाई में मौजूद जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करें। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों तथा जन सुनवाई में प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

इस दौरान जिले के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता हेमेन्द्र जिंदल (विद्युत)व बी.के. कुमावत (जलदाय) समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai