टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 में जिलेभर के अधिकारियों ने ली शपथ
जिला कलेक्टर ने दिलाई टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की जिले के अधिकारियों को शपथ
सिरोही– प्रदेश भर में संचालित 60 दिवसीय टौबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर ने ‘तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन’ 2.0 के तहत वृहत स्तर पर जन-जागरूकता प्रसारित की जाये। कैम्पेन के तहत युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाये। इसमें सभी को अपने साझा उत्तरदायित्व को समझकर अपना योगदान देना होगा। सभी की एकजुटता से ही तम्बाकू मुक्त राजस्थान की संकल्पना साकार की जा सकती है। उन्होंने शपथ कार्यक्रम में बताया कि तम्बाकू के सेवन से होने शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में सेवन करने वालों को जागरूक करने तथा इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत राजस्थान को तम्बाकू मुक्त करने के साथ ही युवा पीढ़ी को तम्बाकू सेवन से मुक्त रखने के लिए राज्य में 60 दिवसीय कार्ययोजना चलाई जा रही हैं। जिले की सभी विभाग व शिक्षा संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने में सहयोग करे और राज्य सरकार का सपना साकार करे। इस अवसर जिले के विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के साथ कर्मचारी उपस्थित रहे।
