सिरोही- उपखंड अधिकारी सिरोही की अध्यक्षता में जल संसाधन उपखंड सिरोही के अन्तर्गत 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे धान्ता बांध जल उपयोक्ता बांध धान्ता तथा दोपहर 3 बजे कामेरी बांध जल उपयोक्ता भवन बांध स्थल पाडीव में बांधों की रबी सिंचाई जल वितरण एवं उपयोगिता समिति की बैठक आयेाजित की जायेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड सिरोही ने दी।
